Indian News : मोहला-मानपुर । छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर -अम्बागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र के परेवा जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए हथियारों को जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि यह हथियार नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला करने रखा होगा।

आईटीबीपी 44वीं वाहिनी भा.ति.सी. पु. बल के नेतृत्व में परवीडीह बैस कैंप से आज सुबह सर्च ऑपरेशन संचालित किया गया, जिसमें परेवा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है। इसमें नक्सलियों का दो राइफल, एक 303 बोर राइफल व एक भरमार राइफल, जो दोनों राइफल बिना मैगजीन की मिली। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने केन्द्रीय बल आईटीबीपी, डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों ने परेवा के घने जंगल में हथियार छुपा कर रखे हुए थे, जिसे आईटीबीपी के जवान व अफसरों ने सर्चिंग के दौरान विफल करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। यह हथियार परवीडीह बैस कैंप से 6 किलोमीटर दूर मिला।

विदित हो कि ग्राम परेवा के जंगल में लगातार नक्सलियों की आवाजाही की सूचना सुरक्षा बलों को मिल रही थी। पैट्रोलिंग पार्टी आज सुबह 7 बजे परेवा जंगल में छानबीन के लिए पहुंची, एरिया डैमोनेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को 303 राइफल बिना मैग्जीन व एक भरमार राइफल बिना मैग्जीन की मिली, वनांचल में नक्सलियों की गतिविधियां लम्बे समय से थमी हुई थी, पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों ने अचानक अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page