Indian News : गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने रिजर्व क्षेत्र से तोते की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से वन विभाग ने 21 तोते के बच्चों को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तोता तस्कर 49 वर्षीय तरुण मंडल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह कुल्हाड़ीघाट जंगल क्षेत्र से तोते के बच्चों को पकड़कर तस्करी कर रहा था। मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र का है।

दरअसल, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिला थी कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से तोता तस्करी करने वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के जंगल क्षेत्र में घुम रहा है। इस पर वन विभाग के अमला ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बेसराझर से लगे सड़क किनारे एक व्यक्ति से पूछताछ किया।

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने गोलमोल जवाब दिया और जब उसके पास रखे बांस के टोकरी का जांच किया गया तो उसमें तोता के 21 बच्चे मिले। तोते के संबंध में पूछे जाने पर व्यक्ति ने संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरोपी से तोता को जब्त कर वन विभाग ने जंगल सफारी भेजा दिया। वहीं आरोपी तरूण मंडल के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page