Indian News : महासमुंद । सुपर एक्सएल चालक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है।

इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए एक मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की ओर आ रहे है कि सूचना पर nh 53 परसवानी चौक ओवरब्रीज के नीचे सांकरा थाना सांकरा के पास एक मोटर सायकल TVS नंबर CG-22-U-2514 जिसे घेराबंदी कर रोका गया मोटर सायकल में बैठे को नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 36 साल साकिन लोहारपारा पवनी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया उक्त काहा से आना और काहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे।

पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और सफेद रंग के बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर 05 पैकेट कुल 05.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी संतोष साहू को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोरी में रखे कुल 05 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 05.300 किलोग्राम कीमती करीबन 1,00,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल TVS कीमती 15000 रू.एव नगदी रकम 300 रुपये कुल जुमला 1,15,300 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page