Indian News : रायगढ़ | थाना छाल में स्थानीय व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ गांव नान्ही खडिया के द्वारा बलपूर्वक दुष्कर्म करने और घटना को लेकर आरोपी नान्ही खडिया द्वारा गाली गलौच, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 24.02.23 को दोपहर करीबन 12 से 01 बजे के मध्य इसकी पत्नि गांव के तालाब नहाने जा रही थी ।
उसी समय गांव का नान्ही खडिया तालाब की ओर से आ रहा था जो रास्ते में इसकी पत्नी को रोककर बलपूर्वक दुष्कर्म किया जिसकी जानकारी दूसरे दिन महिला के द्वारा दिये जाने पर दोनों पति-पत्नी नान्ही खडिया के घर पहुंचे, जहां नान्ही खडिया महिला और उसके पति के गाली गलौच कर मारपीट किया । रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपी नान्ही खडिया के विरूद्ध थाना छाल में धारा 376,294,506,323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी के घर दबिश दिया गया जो फरार था ।
थाना प्रभारी ने गांव में आरोपी की सूचना देने मुखबिर तैनात कर रखे थे और कल दिनांक 27.02.2023 को आरोपी को गांव में देखे जाने की सूचना पर दबिश देकर आरोपी नान्ही खड़िया (40 साल) को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
