Indian News : जांजगीर-चांपा । जांजगीर की चांपा पुलिस ने हत्या के दो फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दे कि आरोपी पत्नी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल, अरविंद कुमार वर्मा ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भाई धरमवीर अपने परिवार के साथ चांपा में रहते थे, तभी परिवारिक विवाद होने पर छोटू कुमार के द्वारा धरमवीर वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मृतक की पत्नी सोमादेवी की पुत्र संदीप कुमार और उसकी पुत्री के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक एक राय होकर धरमवीर वर्मा के शव को जुट के बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120B, 201 और 302 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, तभी विवेचना के दौरान आरोपियों के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी छोटू कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
