Indian News : बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर थाना पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम ध्वजागिरि खेत से अवैध कोयला 2 टीपर वाहन में लोडकर मरकाडाड़ की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मरकाडाड़ पहुँचा ग्राम मरकाडाड़ में ध्वजागिरि की ओर 2 टीपर वाहन आ रहा था जिसे रोका गया जिसमे कोयला लोड था।

वाहन को राजेश मानिकपुरी टीपर वाहन क्रमांक सी.जी. 15 डी.जे.3106 एंव धनेश्वर सिंह वाहन कमांक सी. जी. 15 डी.के.1365 चला रहे थे। दोनो से कोयला लोड एवं परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांग किया गया। कोई दस्तावेज नही पेश किये। दोनों टीपर वाहन में लोड कोयला चोरी का होने कि पूर्ण संदेह पर धारा 14 (1-4) कायम कर कोयला को जप्त किया गया। आरोपी राजेश मानिकपुरी एवं धनेश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम रनहत निवासी वाहन मालिक के कहने पर उसी के टीपर वाहन में कोयला लोडकर वाहन मालिक के गमला ईंट भट्ठा में ले जाना बताया।

आरोपी राजेश मानिकपुरी एवं धनेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा वाहन मालिक की पतासाजी किया जा रहा है। इस कार्यवाही में राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक विजय सिंह, नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, प्रबोध मिंज, बृजेन्द्र भगत, चालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल रहें।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page