Indian News : जगदलपुर । बस्तर जिले की पुलिस ने लूट-पाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से स्कूटी सहित 2500 सौ रुपए बरामद किए गए हैं। ग्रामीण खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे तभी जगदलपुर के नया बस स्टैंड के समीप शराब दुकान के पास बदमाशों ने कोड़ेनार के ग्रामीणों से पांच हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला पूरा बोधघाट थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान की और एक आरोपी सावन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी आशीष सिंह के साथ मिलकर वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर शनिवार को दूसरे आरोपी आशीष को पकड़ लिया गया। उससे स्कूटी और लूटे गए 2500 सौ रुपए जब्त किए। इस मामले के एक आरोपी सावन सिंह को पकड़ कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
