Indian News : रायपुर | सेजबहार इलाके में हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया । मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि ये मामला बाइक ओवरटेकिंग को लेकर हुआ । आरोपी ने पीड़ित युवक के पेट में चाकू से वार कर दिया । देवांगन किराना दुकान के सामने मेन रोड सेजबहार मोटर सायकल में सेजबहार चौक से अपने घर हाउसिंग कालोनी जा रहा था कि गुलशन वाटिका के पास देवांगन किराना दुकान के सामने सेजबहार पहुंचा था।

उसी समय पीड़ित के पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल काला रंग का जिसे देवनारायण साहू चला रहा था उसका भाई पीछे बैठा था। उसने एकदम करीब से ओवरटेक किया तो पीड़ित ऐसे तरह से ओवरटेक क्यो कर रहे हो कहकर मना किया इतने में आरोपी बाइक सवार के पीछे में बैठे युवक ने मोटर सायकल से उतरकर वाद विवाद करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा |

तभी उसका साथी ने अपने पास रखे चाकू से पीड़ित के पेट के दाहिने एवं बाएं तरफ वार किया। चाकू लगने से पीड़ित जमीन मे गिर गया। उसी समय कुछ लोग पीड़ित के पास आये तब तक दोनो आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page