Indian News : कोरिया । बुचड़खाना ले जाने रखे गए 19 नग भैंसों को बहरासी पुलिस ने जब्त कर आरोपियों न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। भैसों की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र जनकपुर में 26 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाड़ाखोह के जंगल में बूचड़खाने ले जाने के लिए अवैध रूप से भैंस रखे गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सउनि राजेंद्र सिंह व दो अन्य पुलिस कर्मी जंगल के सड़कों पर नाकेबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया, तो मौके पर 4 लाख कीमत के 19 नग भैंसा जब्त करने के साथ ही मौके से आरोपी हरीलाल जोगी निवासी बरहरी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि भैंसों को बुचड़खाना ले जाया जा रहा था । जंगल से जब्त किए गए भैंसों को बहरासी के गोठान में रखा गया है। और आरोपी को जेल भेजा गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
