Indian News : महासमुंद । महुआ शराब पर सरायपाली पुलिस ने कार्यवाही की है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था |
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भोथलडीह बिहारी ढाबा के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध शराब रखकर कहीं ले जाने हेतु साधन का इंतजार कर रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ घटनास्थल पहुंचने पर बिहारी ढाबा के सामने एक व्यक्ति जूट की बोरी में सामान रखें मिला।
जिसे पूछने पर अपना नाम हरीश पाल पिता किंसरामपाल उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 35 राजेंद्र नगर रायपुर का होना बताया एवं उसके पास में रखें जूट की बोरी में 50 लीटर महुआ शराब होना पाया गया उसके पास रखें 50 लीटर महुआ शराब को अवैध शराब रखकर कहीं ले जाने हेतु साधन का इंतजार करते पाए जाने पर जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 89/2023 ,धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.
@indiannewsmpcg
Indian N
