Indian News : रायगढ़ । दुर्घटना कारित करने वाले हाईवा चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि आज सुबह करीब 8:00 बजे रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना तिराहा के पास एक 14 चक्का हाइवा OD 16 G- 0478 के चालक द्वारा स्कूटी हीरो प्लेजर से भगवानपुर(रायगढ़) की ओर जा रही युवती को पीछे से ठोकर मार कर आगे बढ़ गया । हाईवा के पिछले चक्के की चपेट में आकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई । मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल युवती को के.जी. अस्पताल लेकर गये।

जहां डॉक्टर ने चेक कर घायल युवती अलका एक्का पिता जगतराम एक्का उम्र 22 साल निवासी वेलकम ढाबा के पास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ की मृत्यु होना बताए । हाईवा का चालक वाहन को बीच सड़क पर छोड़ भाग जाने से आवागमन बाधित था । मौके पर पुलिस पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर बाधित यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारु रुप से प्रारंभ कराया गया । वहीं कोतवाली पुलिस ने हाईवा चालक को हिरासत में लिया गया है ।

घटना के संबंध में मृतिका अलका एक्का की बहन बतायी कि उसकी बहन अलका एक्का प्रतिदिन की तरह प्लेजर स्कुटी से गोयल हुंडई शो रूम भगवानपुर काम करने जा रही थी जिसकी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर देखें । घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर हाईवा वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304(ए) आईपीसी के तहत अपराध कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

@indiannewsmp[cg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page