Indian News : धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं घायलों की मदद, यातायात व्यवस्था सड़क सुरक्षा उपायों के साथ-साथ मार्ग में आने जाने वाले लोगों की भी हर संभव मदद कर रहें है.

इसी कड़ी में रास्ते से गुजर रहे पत्रकार दीपक साहू ने साधन नही मिलने से 2 लड़कियां धमतरी जाने भठेली मार्ग पर खड़े होने की सूचना हाईवे पेट्रोलिंग को दी. जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग 03 में तैनात आर० संजय यदु एवं खेमलाल निषाद द्वारा मौके पर पहुंचने पर लड़कियों द्वारा बताया गया की निजी कार्य से रामपुर गांड़ाडीह गये थे, लौटते वक्त धमतरी जाने साधन नही मिल रहा है, कहने पर महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दोनो लड़कियों को हाईवे पेट्रोलिंग में बिठाकर धमतरी छोड़ने आ रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम कुरमातराई के पास उनके पिता मिलने पर लड़कियों को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।

हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा मार्ग में आने जाने वाले लोगों का मदद कर मानवता का परिचय दे रहे है। धमतरी पुलिस आप सभी से अपील करती है, कि मार्ग में आने जाने वाले संकटग्रस्त लोगों का हरसंभव मदद कर जागरूक नागरिक होने का परिचय देवें।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page