Indian News : रायपुर | राजधानी में होलिका दहन में धर्म विशेष से जुड़ा पोस्टर जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया. एफआईआर के बाद अक्रोशित लोगों की भीड़ शांत हुई. यह मामला रामनगर चौकी क्षेत्र का है.
राजधानी में लगातार असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रायपुर के रामनगर में होलिका दहन के दिन असामाजिक तत्वों ने रात को होलिका जलाने के दौरान धर्म विशेष से जुड़ा पोस्टर फाड़कर उसे होलिका में डाल दिया. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में गुस्सा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में लोग आज सड़कों पर उतरकर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की.
इलाके में तनाव की स्थिति ना हो, इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर उन्हें वापस घर भेजा. रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया, यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है. इस मामले में एफआई आर दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
@indiannewsmpcg
Indian News
