Indian News : रायपुर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अब से कुछ देर पहले देश के 10 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है।इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। इनमें रायपुर के भवन्स स्कूल सड्डू के छात्र मास्टर आदित्य प्रताप सिंह चौहान भी शामिल हैं। आदित्य को इनोवेशन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
आदित्य ने माइक्रोमा नामक उपकरण तैयार किया है जो पानी से बैक्टीरिया, माइक्रो कास्टिक डिटेक्ट और फिल्टर कर सकता है। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए का चैक, मेडल, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह दिया गया। यह पुरस्कार, वीरता पुरस्कारों के अतिरिक्त कला, विज्ञान, सामाजिक कार्य जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया जाता है।
@indiannewsmpcg
Indian News
