Indian News : लखनपुर | लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केवरा में निर्माणधीन सीसी रोड में घटिया निर्माण सामग्री और मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नही किया जा रहा है, शासन से प्राप्त राशि का दुरुपयोग करते हुऐ गांव के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी शासन की योजनाओं को पलीता लगाते हुऐ मनमर्जी से निर्माण कार्य कराए जा रहे है, निर्माण कार्य हेतु खुलेआम बाल श्रमिकों का भी उपयोग किया जा रहा है।
जब घटिया निर्माण की सूचना जनपद पंचायत के सीओ को दी गई तब उनके द्वारा एसडीओ से मौका मुयावना कराया गया, उन्होने भी माना की ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण कराया जा रहा है, वही निर्माण सामग्री भी मानक अनुरूप नहीं है, गौरतलब है की ये घटिया निर्माण जनपद पंचायत के नाक के नीचे सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर कराया जा रहा है, निर्माण कार्य लगभग 5 फीसदी पूर्ण हो चुका है
ऐसे में अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा निरीक्षण न किया जाना जिम्मेदार अधिकारियों की मिलिभगत के संदेह को भी जन्म दे रहा है वही बाल श्रमिकों के कार्य करने की सूचना एवं निर्माण कार्य को लेकर जब अनुविभागीय अधिकारी शिवानी जायसवाल को दी गई तब उन्होंने तत्काल पहल करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्माण स्थल पर जाकर मौका मुआयना करने हेतु तत्काल निर्देशित किया है।
@indiannewsmpcg
Indian Newsw
