Indian News : कोरबा | जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुचेना गांव से 2 किलोमीटर दूर दादरखार के एक खेत से उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक का नाम सुरेंद्र कंवर (45 वर्ष) है, जो ग्राम कुचेना का रहने वाला है। वे SECL गेवरा में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मृतक के भाई विजेंदर ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी और दो बच्चे हैं। शुक्रवार को वो रोज की तरह काम पर गया हुआ था। जब वो रात में भी नहीं लौटा, तो परिवार को लगा कि शायद ओवर टाइम आ गया होगा, इसलिए वो ड्यूटी पर ही होंगे।

विजेंदर ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें पुलिस और गांववालों से जानकारी मिली उसके भाई की लाश खेत में पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई मिली है। परिजनों की मानें तो मृतक को शराब पीने की भी आदत थी। हालांकि परिवार का कहना है कि आत्महत्या की वजहों का उन्हें पता नहीं है। वे नहीं जानते कि आखिर क्या बात थी कि सुरेंद्र को खुदकुशी करनी पड़ी।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page