Indian News : सुकमा । सुकमा के एसपी ने अमित जोगी को पत्र लिखकर चिंतलनार यात्रा को स्थगित कर आगामी तारीख संशोधित करने का निर्णय लिया है. पत्र में लिखा है – माओवादी संगठन प्रतिवर्ष ग्रीष्म काल में TCOC के तहत क्षेत्र में लगातार किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते है। चिन्तलनार नक्सल दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और माओवादियों की आमद रफ्त की लगातार आसूचनाएं प्राप्त हो रही है।

अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षित यात्रा के लिए डिमाइनिंग और रोड ओपनिंग पार्टी के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है। अतः आपसे आग्रह है कि आज दिनांक 03.03.2023 की प्रस्तावित चिन्तलनार यात्रा को स्थागित करते हुए कोई संशोधित तिथि देने का कष्ट करें, जिससे कि पर्याप्त सुरक्षा के साथ सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराई जा सके।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page