Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में होली की खुमारी में फर्राटे भरते समय युवक की जान चली गई। रंग गुलाल लगाए युवक बाइक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मोपका निवासी विनोद डहरिया (28) पिता प्रजापति डहरिया होली पर्व पर रंग गुलाल लगाकर शहर की तरफ गया था। बताया जा रहा है कि शहर में भी उसने दोस्तों के साथ होली खेली और फिर शाम करीब पांच बजे बाइक लेकर घूमने निकल गया। उसकी तेज रफ्तार बाइक अभी आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचा था।
राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस के डायल 112 की टीम को दी । खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि खंभे से बाइक के टकराते ही युवक भी खंभे में जा गिरा, जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोंटे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
