Indian News : सूरजपुर । जिले में पदस्थ एएसआई के भाई और उसके मित्र रवि झा के ऊपर जानलेवा हमला कर फरार हुए क्षेत्र के कबाड़ चोर इतवारी बाजार शिवनन्दनपुर निवासी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा आत्मज वलिवुल हसन 52 वर्ष व नितेश सिंह आत्मज विश्वनाथ सिंह 32 वर्ष निवासी जेएमक्यू कॉलोनी के पीछे पव्वापारा ने घटना के छह माह बाद बिश्रामपुर थाना पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया है।
बताया गया कि गत 7 सितंबर 2022 को क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले नितेश और गुड्डा कबाड़ी ने केशवनगर निवासी रवि झा और सतपता निवासी राहुल सिंह के ऊपर यह कहते हुए हमला कर दिया था कि तुम लोग पुलिस को सुचना देकर हमारा कबाड़ पकड़वाते हो।
रॉड से हमले में रवि झा के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। राहुल सिंह की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपी कबाड़ी गुड्डा उर्फ गुलाम अहमद व नितेश सिंह के ऊपर धारा 294, 506, 323 का केस दर्ज किया था। बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार और केस की क्यूरी के बाद पुलिस ने दोनों कबाड़ियों के खिलाफ प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ी थी।
इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन कही से राहत नहीं मिलने के बाद दोनों ने होली पर्व के ठीक पहले सोमवार को थाना पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया, जहां जरूरी कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
