Indian News : आपको बता दें कि प्रार्थी सुनिल सिंह साकिन खरकाडुग्गु थाना लखनपुर का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/1/23 को इसके गांव के एक व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि खरकाडुग्गु नर्सरी में किसी अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है, तब प्रार्थी गांव वालो के साथ नर्सरी में जाकर देखा तो एक आदमी पेट के बल लेटा हुआ मृत अवस्था में मरा पड़ा हुआ था जिसके सिर में चोट लगा हुआ खून निकला हुआ दिख रहा था, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक के सिर में चोट प्रहार कर हत्या कर देना लग रहा हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 302, 201 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी लखनपुर को मामले मे त्वरित कार्यवाही कर मृतक की पहचान करने एवं घटना के आरोपी का पतातलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर भेजा गया था, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन द्वारा मामले की जाँच विवेचना कर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
दौरान विवेचना घटना स्थल निरीक्षण मे अज्ञात मृतक के शव को नर्सरी से हरिनाथ राजवाडे के कोठार तक घसीटने खींचने के निशान पाये गये, घटनास्थल पर मिले निशान के आधार पर मामले के संदेही हरिनाथ राजवाड़े साकिन खरकाडुग्गु लखनपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 19/1/23 को मृतक तिलकधारी राजवाड़े साकिन श्यामनगर भटगांव रात्रि में आरोपी के घर आया था,और इसके यहां खाना पीना खाकर इसके पूर्व पत्नी के रिस्तेदार के संबंध में पुछ रहा था, जो आरोपी के मृतक से पूर्व पारिवारिक रंजिश होने की शंका पर रात्रि मे मृतक के सोने के बाद टांगी के पासा से सिर में घातक प्रहार कर हत्या कर दिया,आरोपी के निशानदेही पर खून लगा चद्दर एवं घटना मे प्रयुक्त लोहे का टंगिया जप्त किया गया हैं,आरोपी हरिनाथ राम राजवाडे निवासी खरकाडुग्गु लखनपुर द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
