Indian News : रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा चौक के समीप अशोका बिरयानी ( ashoka biryani ) के सामने एक चलती हुई बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। बाइक लगने के बाद बाइक सवार युवक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्परता से बाइक सड़क पर खड़ी कर अपनी जान बचाई है, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। और देखते ही देखते बाइक धू धू कर पूरी तरह जल गई। सुचना मिलते ही पुलिस और फायरबीगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है, कुछ मिनटों में ही बाइक में लगी आग को बुझा दिया गया है। वहीँ आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
देखें वीडियो
Raipur Breaking : चलती बाइक में अचानक लगी भीषण आग, बाल बाल बची युवक की जान, देखें Video@grandnewsindia pic.twitter.com/N7n4X1DSTC
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) July 15, 2022
