Indian News : कांकेर । कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में शिक्षकों पर छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगा है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के छोटे बेठिया आदिवासी प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में कक्षा 9वीं तक के छात्रों की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का आरोप शिक्षक पर लगा है.

26 जनवरी को बसंत पंचमी पर बेठिया शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ. आयोजन के लिए हर छात्र से 100 रुपये का चंदा लेना तय किया गया था. कक्षा ग्यारहवीं के सीनियर छात्रों ने अन्य छात्रों से कहा गया था कि “जो पूजा का चंदा नहीं देगा, वो पूजा में नही आएगा”. आर्थिक रूप से पिछड़े बालक छात्रावास के बच्चे जब निर्धारित चंदा नहीं दे पाए, तो वे पूजा में उपस्थित नहीं हुए. जिसके चलते अगले दिन शिक्षक ने चंदा न देने वाले छात्रों को प्रार्थना लाइन से बाहर निकलने को कहा और वापस छात्रावास भेज दिया.

बालक छात्रवास के छात्रों ने बताया कि “अगले दिन जब छात्रावास के कुछ बच्चे प्रार्थना लाइन में नहीं पहुचे, तो शिक्षक उन्हें लेने छात्रावास पहुंचे. इस दौरान शिक्षक द्वारा जिन बच्चों ने 100 रुपये पूजा का चंदा नही दिया था, उन छात्रावास के 9वीं तक के छात्रों की डंडे से पिटाई की गई.” छात्रों का कहना है कि “डंडे के टूटते तक उनकी बेरहमी से पिटाई की गई है.”

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page