Indian News : इन दिनों नगर में लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सभी गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत अधिक हो गया है , खासतौर से नयापारा हाईस्कूल रोड व मेन रोड अंतागढ़ में जहां लगभग 35- 40 की संख्या में झूंड में घुमते देखे जा सकते हैं। जिसमें से अधिकांश कुत्ते हिंसक होते जा रहे हैं।

अक्सर आपस में लड़ते झगड़ते इन कुत्तों को देखकर आसपास के लोग दहशत में रहते हैं। कि कहीं किसी को काट ना ले, चूंकि यह एरिया बेहद ही व्यस्तम एरिया है जहां सुबह-शाम रोज लोग टहलने निकलते हैं वही स्कूली बच्चे सैकड़ों की संख्या में यहां से गुजरते है जिससे बच्चे हमेशा इन आवारा कुत्तों से डरे व सहमे हुए रहते हैं। आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए नगर पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश का माहौल है।आवारा कुत्तों को डॉग कैचर से पकड़ कर उसे अन्यत्र ले जाने की मांग मुहल्लावासी के द्वारा की जा रही है। कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए ना ही संबंधित विभाग और ना ही नगर पंचायत ने कोई प्रयास किया हो, ऐसा नजर नहीं आ रहा है। नगर में डॉग कैचर की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

बहरहाल, आवारा एवं पागल कुत्तों के आतंक से समूचा नयापारा जूझ रहा है। अभी कुछ ही दिनों पहले नयापारा निवासी मयंक यादव के पालतू जानवर को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया जिसका इलाज जारी है। पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर पालक चिंतित नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि ठीक पिछले साल भी ऐसे ही आवारा कुत्तों द्वारा 12- 13 लोगों को काटकर घायर कर दिया था, दुबारा फिर से ऐसी स्थिति निर्मित ना हो संबंधित विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है वर्ना कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page