Indian News : शादी से पहले मंगेतर को गिफ्ट देने के लिए अपने ही दोस्त निजी बैंक के मैनेजर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैंक मैनेजर आनंद देवांगन के घर पर उसी के दोस्त सचिन फुले और स्वलिंग फुले ने योजना बनाकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 5.10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने जब्त किए है। आरोपी को जैसे ही पता चला कि बैंक मैनेजर आनंद की पत्नी तीज मनाने मायका गई है, उन्हें शराब पिलाने के लिए एक होटल में बुलाया।

यहां उसे जमकर शराब पिलाई। नशा होने पर मैनेजर को उसके घर छोड़ने गया। मैनेजर के सोने के बाद आरोपी सचिन ने अपने मोसेरे भाई स्वलिंग को अपने पास बुला लिया। यहां स्वलिंग ने आरोपी के कहने पर मैनेजर के घर की आलमारी में रखे सोने- चांदी के जेवर चोरी किए और चला गया। मैनेजर के उठने के बाद आरोपी सचिन भी चला गया। घटना का पता 7 सितंबर को तब चला जब मैनेजर की पत्नी तीज का त्योहार मनाकर मायके से लौटी। मामले में जांच जारी है।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को हुआ संदेह

पुलिस के मुताबिक चोरी होने की घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दीक्षित कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें चोरी की घटना के समय आरोपी के इलाके में घूमता दिखाई देने का फुटेज मिल गया। इसके बाद पुलिस ने सचिन को घेरा। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि फुटेज में आरोपी पहले ही नजर आ गए थे। उन पर नजर रखी जा रही थी।

चोरी का जेवर मैदान में गड्‌ढा खोदकर गड़ाया था

पुलिस को आरोपी ने बताया कि मैनेजर ने 5 सिंतबर को उसे फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी तीज मनाने के लिए मायके चली गई है। उसे पता था कि दोस्त निजी बैंक में मैनेजर है,उसके घर सोने चांदी के जेवर और कैश मिलेगा। इस वजह से उसने चोरी की योजना बनाई। चोरी के जेवर बाद में भाई से लेकर कोसा नाला के पास एक खेत में जमीन में गाड़ दिए थे। पुलिस के मुताबिक दीक्षित कॉलोनी निवासी आंनद की पहले से सचिन से पहचान थी।

पान वाले को बताया था मंगेतर के लिए गहने खरीदा


इलाके की पान की दुकान में फुटेज दिखाने पर दुकानदार ने बताया कि आरोपी उसके पास सिगरेट पीने आया था। आरोपी ने उसे बताया था कि उसकी शादी होने वाली है। पत्नी के लिए उसने लाखों रुपए कीमत के जेवर खरीदे है। फुटेज और दुकानदार की मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपनी मंगेतर के लिए मैनेजर के घर पर मौसेरे भाई के साथ मिलकर जेवर चोरी करना स्वीकारा।

You cannot copy content of this page