Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से गर्मी का पारा बढ़ने लगा है. बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 36 .7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान बलौदाबाजार में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में परिवर्तन होगा. प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है. एक द्रोणिका की अनियमित गति मध्य -मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडू तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज यानी गुरुवार को कुछ स्थानों में हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page