Indian News : रायपुर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच की टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से की गई है. खेल प्रेमी ने पत्र में मामले में सीएससीएस के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है.

परसदा रायपुर निवासी खेल प्रेमी बजरंगी वर्मा ने डीजीपी को लिखे अपने पत्र में छत्तीसगढ़ में खेले जा रहे पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर लोगों में उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि Paytm के जरिए टिकटों की बिक्री की जा रही है, लेकिन न के बराबर लोगों को टिकट मिल रही है, और वेबसाइट क्रैश हो जा रहा है. बजरंगी वर्मा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page