Indian News :
रायपुर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच से पहले टिकट की खूब ब्लैक मार्केटिंग हुई है। 50 प्रतिशत से ज्यादा टिकट ऑनलाइन नहीं मिले सिर्फ बढ़े हुए दामों पर बेचे गए हैं। शुक्रवार देर रात पुलिस हरकत में आई। अलग-अलग इलाकों में छापेमार कार्रवाई कर 9 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया ।

4-5 अलग-अलग जगहों से पुलिस ने इन टिकट दलालों को पकड़ा है। कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट तथा टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त कर चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये सभी कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं।

गंज क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 5 लोगों को पकड़कर उनके पास से 22 टिकट जब्त की गई। कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिलने की बात पुलिस ने कही है। इस कार्रवाई में रोहित कुमार,अब्दुल सलाम,आदित्य श्रीवास्तव,अशोक दुबे,अभिषेक सिंह नाम के युवक पकड़े गए हैं।

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए 18 जनवरी को शाम 4 बजे ऑनलाइन टिकटों की बिक्री दोबारा हुई थी। मगर कुछ ही मिनट में टिकटें सोल्ड आउट हो गईं। इतने बड़े आयोजन में कोई भी टिकट ऑफलाइन नहीं बेची गई। बहुत से दर्शक ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन टिकट को लेकर जागरुक नहीं रहे। चर्चा है कि जानबूझकर टिकटों का शॉर्टेज दिखाकर ब्लैक में टिकटों को बेचकर मुनाफाखोरी हो रही है। प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी ये बात नहीं बता पा रहे कि कितनी टिकटें ऑनलाइन बिकीं। मैदान की क्षमता 45 हजार से अधिक है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page