Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा जिले के देवरबीजा से केशडबरी मार्ग पर हो रहा है आये दिन सड़क दुर्घटना तेजगति से दौड़ रहे है गाडियां ऐसा ही एक और सड़क दुर्घटना देवरबीजा में हुआ है
बता दे की देवरबीजा से केशडबरी मार्ग पर हाईवा के ठोकर से कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल तीनों व्यक्ति घटोल नगर महाराष्ट्र के निवासी हैं। बताया गया कि तीनों अपने कार से बेमेतरा से दुर्ग मार्ग होते हुए महाराष्ट्र जा रहे थे कि ग्राम देवरवीजा के पास हाईवा ने
ठोकर मार दी। जिससे कार में सवार एक महिला,एक युवती व 13 साल का बालक घायल हुए है। घायलो में आलोक साहू,लता बाई साहू ,किरण साहू तीनों घटोल नगर महाराष्ट्र के निवासी है। तीनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया है। वही ठोकर मारने वाला हाईवा जांजगीर चांपा का है और चालक फरार हो गया है |
@indiannewsmpcg
Indian News
