Indian News : राजिम । महासमुन्द से राजिम क्षेत्र में तीन दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया है। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम गनियारी में डेरा डाला है। तीन दंतैल हाथियों के दहशत से ग्रामीण भाग छत पर चढ़े। वन विभाग ने 20 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किया। हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों ग्रामीणों के घर को ढहा दिया इसके साथ ही हाथी ने धान की तलाश में लोगों के घरों को उजाड़ दिया। घर टूटने से ग्रामीणों का परिवार खुले आसमान में आ गया है। वन विभाग उससे हुए नुकसान का प्रकरण बना रहा है।
इसके अलावा वन विभाग की टीम गांव स्तर पर लोगों को समझा रही है। उनसे अपील की जा रही है कि वे जंगल के आसपास वाले खेत में न जाएं। इससे गांव के किसान धान की बोआई भी नहीं कर पा रहे हैं। हाथियों का लोकेशन रोजाना बदल रहा है। विभाग उसी हिसाब से संबंधित क्षेत्र के गांव के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
