Indian News : पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का है जहाँ रोजगार देने के नाम पर 9000 महिलाओं से करोड़ो रूपये की ठगी कर ली गयी।
इंदिरा मार्केट स्थित होम ग्राउंड कॉर्परेशन नामक संस्था ने रोजगार देने के नाम पर काली मोती की माला बनाने एवं पतंग बनाने के काम के एवज में 2500 रुपये डिपॉजिट लेकर कार्य पूर्ण करने के बाद 3500 रुपये देने का झांसा दिया था।करीब 2 महीने से संचालित हो रहे इस कार्य मे दुर्ग शहर की करीब 9000 से भी अधिक महिलाएं झांसे में आ गयी तथा अपना कार्य पूर्ण होने के बाद जब सामान वापस सौपने कार्यालय में आई तो कार्यालय में ताला लटका हुआ था
और संचालक सानू कुमार के सभी मोबाइल नम्बर बंद थे।आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में ही तोड़फोड़ कर कार्यालय का पूरा सामान उठाकर ले गए।मजे की बात यह है कि इस संस्था को दुर्ग नगर निगम द्वारा गुमास्ता लाइसेंस भी जारी कर दिया था।फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।
@indiannewsmpcg
Indian News
