Indian News : बलरामपुर | पुलिस अधीक्षक ने दिखाया सख्त रुख, गूगल कंपनी द्वारा जिले में हो रहे सायबर फ्रॉड को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही न करने एवम् पुलिस को वांछित सहयोग प्रदान ना करने पर दुबारा लिखा गूगल को पत्र
आमजन के साथ लगातार हो रहे सायबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुनः गूगल कंपनी को लिखा गया पत्र
गूगल कंपनी द्वारा पूर्व में लिखे गए पत्र में वांछित जानकारी एवं आवस्यक सहयोग प्रदान ना करने पर पुलिस अधीक्षक ने दिखाई नाराजगी, स्पष्ट एवं साफ शब्दों में कड़ा पत्र लिखकर किया गया निर्देशित, वांछित रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर गूगल कंपनी को माननीय न्यायालय में उपस्थित कराने की दी चेतावनी
आम जनता से की गई अपील किसी के बहकावे में ना आवें, संबंधित कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ही सर्च करें कस्टमर केयर का नंबर, आंख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें, सतर्क रहें, सुरछित रहें।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग (भापुसे) द्वारा जिला बलरामपुर में लगातार गूगल सर्च कर गलत कस्टमर केयर नंबर प्राप्त कर उन नंबरों पर फोन करने पर आमजनों के साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है, जिससे लोग अपनी गाढ़ी कमाई को मिनटों में खो दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पूर्व में गूगल के नोडल अधिकारियों को लेटर लिखा गया था, पुलिस अधीक्षक द्वारा गूगल को लेटर लिखकर उनसे जिले में दर्ज साइबर फ्रॉड के अपराधों में आमजन के द्वारा गूगल सर्च इंजन पर जिन कस्टमर केयर नंबरों को सर्च कर साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा फ्राड किया गया है उन सारे नंबरों की जानकारी मांगी गई थी। किंतु अभी तक गूगल कंपनी के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही एवं वांछित जवाब नहीं दिया गया है पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा सरगुजा द्वारा गूगल के साथ-साथ MHA को भी पत्र लिखा गया था किंतु गूगल कंपनी द्वारा प्रत्याशित सहयोग नहीं किया गया है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग द्वारा दोबारा गूगल कंपनी को चिट्ठी लिखी जा रही है, साथ ही स्पष्ट एवम् साफ शब्दों में निर्देशित किया जा रहा है कि सहयोग नहीं करने एवम् वांछित जानकारी प्रदाय नहीं करने पर माननीय न्यायालय के माध्यम से उन्हें समन किया जाएगा और उनकी टीम को जिला बलरामपुर रामानुजगंज के न्यायालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया जावेगा
पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को निर्देशित भी किया गया है की उन सारे नंबरों को जो गूगल सर्च इंजन पर शो करते हैं उनकी स्कूटनी करने उपरांत ही पब्लिक डोमेन में डाला जावे जिससे आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड होने से बचाया जा सके।
साथ ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर वासियों से अपील की गई है कि जब भी गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं उन नंबरों पर आंख बंद कर भरोसा ना करें अगर आपको किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करना हो तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें, किसी के बहकावे में ना आवें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
@indiannewsmpcg
Indian News
