Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. तेलंगाना पीसीसी चीफ रेवंत रेड्डी करीमनगर के छह विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पदयात्रा पूरी करने के बाद एनटीआर चौरास्ता से अंबेडकर स्टेडियम तक पदयात्रा करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे.
बता दें कि हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अहम भूमिका रही है. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कद लगातार बढ़ता जा रहा है..
अब कांग्रेस का फोकस तेलंगाना और कर्नाटक सहित आगामी दिनों में होने वाले अन्य राज्यों के चुनाव पर है. इन चुनाव में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.
@indiannewsmpcg
Indian News
