Indian News : रायपुर । केंद्रीय राज्यमंत्री बिशेश्वर टुडू के छत्तीसगढ़ के दौरे का आज तीसरा दिन है। आज केन्द्रीय राज्यमंत्री बिशेश्वर टुडू जगदलपुर में पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री बिशेश्वर टुडू आज सुबह 10 बजे भाजपा जिला पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
आगामी 2023-24 चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। बता दें आज अपने दौरे के तीसरे दिन राज्यमंत्री बिशेश्वर टुडू जगदलपुर सर्किट हाउस में BJP जिला पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे।
इसके साथ ही बता दें कि बैठक के बाद दोपहर ढाई बजे बिशेश्वर टुडू रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद देर रात लगभग 8.15 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे। बता दें केंद्रीय राज्यमंत्री बिशेश्वर टुडू 9 मार्च से छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर है।
@indiannewsmpcg
Indian News
