Indian News : सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बीच शुक्रवार को ट्वीट वार देखा गया। पूर्व सीएम डॉ रमन के सरकार को घेरने पर सीएम बघेल ने उन्हें उनका उसी के लहजे में करारा जवाब दिया।

दरअसल पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कांकेर के अधिकारी द्वारा मोबाइल खोजने के लिए डैम को खाली करने की हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश सरकार को घेरा। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि पद के दुरूपयोग करने वाले जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है।
सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाने और पनामा में खाता खुलवाने का दौर बीत चुका है, अब तो घर बैठे एक क्लिक पर कुछ ही घंटों में राशन कार्ड बनने जा रहे हैं। वहीं डॉ. रमन ने सूरजपुर जिले में महिलाओं से पुलिस द्वारा मारपीट को क्रूर अत्याचार बताया। साथ ही उन्होंने पनामा पेपर मामले में प्रमाण साबित करने कहा।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
