Indian News : बीजापुर । जिले में नेशनल हाईवे-163 पर दो स्कॉर्पियो चालकों ने आपस में रेस लगाई। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाले इस नेशनल हाईवे में शहर के बीच गाड़ियां दौड़ाने से लोगों में भी काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि, वाहन चालक खुद के साथ-साथ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, 2 दिन पहले रात करीब 9 बजे 2 स्कॉर्पियो चालक ने रेस लगाई। यह रेस बीजापुर में जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट कार्यालय से पामभोई पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर लगी थी। दोनों स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार से सड़क पर वाहन दौड़ा रहे थे। जिस समय दोनों के बीच रेस लगी इस वक्त सड़क पर अन्य वाहनों की भी आवाजाही बरकरार थी। अब इस रेस की CCTV फुटेज सामने आई है। हालांकि, जब पुलिस को इस लापरवाही के बारे में पता चला तो नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
शहरवासियों ने बताया कि, हर दिन रात में बाइकर्स बुलेट से भी रेस लगाते हैं। कुछ हादसे भी हुए हैं। लेकिन, फिर भी लापरवाही में कोई कमी नहीं है। अब चार पहिया वाहनों से रेस लगा रहे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि सड़क बेहद व्यस्त रहती है। इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इलाके के लोगों ने इस मामले में पुलिस को गंभीरता से एक्शन लेने को कहा है। साथ ही नाइट पेट्रोलिंग को बढ़ाने की मांग की है।.
@indiannewsmpcg
Indian News
