Indian News : बिलासपुर । तेज रफ्तार कार की खिड़की से निकलकर दो युवकों ने स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालक की पतासाजी कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 यातायात नियमो का उल्लघन करना,112/183(01) तेज रफ़्तार से वाहन चलाना,184 के अंतर्गत वाहन चालक को नोटिस भेजकर तलब किया गया है. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन 3,300/- का चालान काटा गया एवं लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है.

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु बिलासपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र यातायात एवम थाना की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।

जिसमें सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर तिराहा, तारबाहर अंतर्गत महिमा तिराहा, तोरवा अंतर्गत गुरुनानक चौक, सिटी कोतवाली अंतर्गत रिवर व्यू के पास, सरकंडा मोपका तिराहा, कोनी तुर्का डीह, सकरी थाना में कोटा मुंगेली तिराहा, सिरगिट्टी बन्नाक चौक, चकरभाटा नयापारा चौक और ग्रामीण थाना सीपत, पचपेड़ी, बिल्हा, तखतपुर, हिर्री, कोटा में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिसमें कुल 124 प्रकरण में 40700 रुपए समन शुल्क लिया गया है। इस प्रकार की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page