Indian News : छत्‍तीसगढ़ राज्‍य युवा आयोग व राजीव फैंस क्‍लब के तत्वावधान में स्टेट स्कूल में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। इन रोमांचक मुकाबलों में वार्ड नं. 12 स्‍टेशन पारा, वार्ड नं. 9 शंकरपुर, वार्ड नं. 8 रामनगर ने जीत दर्ज की। तीनों ही मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने लक्ष्‍य का पीछा कर रही टीमों को परास्‍त किया। इसके साथ ही विजेता टीम अगले राउंड में पहुंच गई हैं।

राजीव फैंस क्‍लब के अध्‍यक्ष नि‍तिन बत्रा व सचिव अमित कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच वार्ड नं. 12 स्‍टेशन पारा बनाम वार्ड नं. 24 लालबाग के बीच खेला गया। इस मैच में स्‍टेशन पारा ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 119 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में लालबाग की टीम महज 46 रन में ही ऑलआऊट हो गई। यह मैच स्‍टेशनपारा ने 73 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच रमेश सागरवंशी रहे। दूसरा मुकाबला वार्ड नं. 9 शंकरपुर बनाम वार्ड नं. 48 नंदई के बीच रहा।

टॉस जीतने के बाद नंदई के कप्‍तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्‍लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर शंकरपुर के बल्लेबाजों ने 102 रनों का स्‍कोर खड़ा कर दिया। जवाब में नंदई की टीम 90 रन ही बना सकी।

तीसरे मुकाबले में वार्ड नं. 8 रामनगर के सामने वार्ड नं. 41 चौखड़िया पारा की टीम थी। इस मुकाबले में रामनगर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए और 115 रनों का लक्ष्‍य चौखड़िया पारा के सामने रखा। जीत के लिए मैदान में उतरे चौखड़िया पारा के बल्‍लेबाजों ने रामनगर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 58 रनों से हार का सामना किया। टीम ने 56 रन ही बनाए। आयोजन प्रभारी चेतन भानुशाली व राजिक सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन मुख्‍य अतिथि के रूप में प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष सचिन अग्रहरि व पार्षद संतोष पिल्‍ले मौजूद रहे।

21 जनवरी को प्रतियोगिता में तीन मुकाबले होंगे। इनमें पहला मैच वार्ड नं. 14 टांकापारा और वार्ड नं. 36 लखोली, दूसरा मैच वार्ड नं. 18 ममता नगर और वार्ड नं. 28 बस स्‍टैंड और तीसरा मैच वार्ड नं. 26 हमालपारा बनाम वार्ड नं. 25 दीवानपारा के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page