Indian News : नारायणपुर | आईपीएस पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार नारायणपुर पुलिस द्वारा “अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम” एवं “हमर बेटी, हमर मान कार्यक्रम” के तहत महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगाँव में छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप चलाने के तरीके और फायदे बताया गया तत्पश्चात उन्हें गुड टच एवं बैड टच तथा छेड़खानी से बचाव के तरीके सिखाया गया।

इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित विशेष क़ानून एवं साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी दिया गया। इस दौरान डीएसपी कुमारी उन्नति ठाकुर (मुख्यालय, नारायणपुर) एवं डीएसपी लौकेश बंसल (एसडीओपी, नारायणपुर) सहित अन्य महिला पुलिस जवान एवं स्कूल प्रबंधन व शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित लगभग 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News
