Indian News : दुर्ग । भिलाई में एक स्कूटर सवार शिक्षिका का मोबाइल छीन कर फरार हो गया। शिक्षिका मोबाइल पर बात करते हुए सड़क किनारे जा रही थी, तभी अचानक आरोपी आया और फोन छीन कर फरार हो गया। ये पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। स्मृति नगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि चौहान ग्रीन स्मृतिनगर निवासी सिमरन सिंह (23वर्ष) पेशे से टीचर है। उसने शिकायत दर्ज कराई कि 13 मार्च की शाम वह अपनी मां के साथ मार्केट गई थी। मां को रात 8 बजे जुनवानी पेट्रोल पंप के पास घर जाने के लिए छोड़ी। इसके बाद वो पैदल मोबाइल से बात करते हुए अपने घर लौट रही थी। वो जैसे ही खम्हरिया रोड के पास पहुंची, पीछे से एक स्कूटर सवार अज्ञात युवक आया और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया।
सिमरन ने उसे दौड़ाया और पकड़ो कपड़ो चिल्लाया, लेकिन आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा। सिमरन ने आरोपी को पकड़ने के लिए लोगों को मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसके बाद वो स्मृति नगर चौकी पहुंची। यहां उसने पुलिस को आवेदन देकर मामले की शिकायत की। स्मृति नगर पुलिस ने दो दिन आरोपी की तलाश की, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
