Indian News : कोरबा । जंगली सुअर का शिकार करने बिछाए गए करंट की चपेट में आने से ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. मामले की जांच जारी है, लेकिन कई मामले ऐसे हैं, जिसमें आज तक विभाग न किसी को पकड़ पाया और न कुछ पता लगा सके . ये मामला करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरपाली का है. जहां बरपाली भांठापारा निवासी 53 वर्षीय महेश श्रीवास अपने खेत का लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था. वापस लौटते समय करंट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया.
महेश की माने तो वो और उसके परिजन गांव से लगे कुरसिया जंगल में खेत पर लकड़ी कटाई कर रखा हुआ था, जिसे वो लेने के लिए गांव का ट्रैक्टर किराया कर लेने गया गया हुआ था. देर शाम होने के बाद ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड होने के कारण वो और उसके परिजन गांव से लगे पगडंडी वाले रास्ते से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक 11 केवी से लगे विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया.
एक साल पहले एक ग्रामीण और दो दिन पहले ही दो मवेशियों की करंट लगने से उसी जगह पर मौत हुई थी. घटना की जानकारी वन विभाग को भी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते जंगली जानवर मर ही रहे हैं. ग्रामीण भी शिकार हो रहे हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News
