Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाट राका की है जहां एक 25 वर्षीय महिला चूल्हे में खाना बना रही थी अचानक कपड़े में आग लग गई, जिसकी वजह से महिला बुरी तरह से आग से झुलस गई, बताया जा रहा है कि महिला लगभग 70 से 80 % आग से झुलसी है
परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल किया, यह केस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया मे तैनात 108 की टीम को मिला, घटना की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन छवि सांहू तथा पायलट मनहरण सांहू ने घटना की ओर तत्काल प्रस्थान किया, तथा पाया कि महिला आग से बुरी तरह झुलसी हुई है.
तथा महिला की स्थिति बेहद गंभीर है मेडिकल टेक्नीशियन छवि साहू ने महिला को परिजनों की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट कराया, तथा महिला को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया में भर्ती कराया , जहां से महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए DKS हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया, जहां महिला का इलाज जारी है
@indiannewsmpcg
Indian News
