Indian News : बालोद | जिले के दल्ली-राजहरा में एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं चीख-पुकार सुनकर बचाने आई उसकी बेटी और पड़ोसी महिला भी घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी. इसी दौरान घर में लगे वायरिंग के अर्थिंग तार में अचानक दृस्टि धारा (करंट) प्रवाह होने लगा, जिसकी चपेट में महिला आ गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी बेटी व पड़ोस में रहने वाली महिला बचाने पहुंची तो उन्हें भी झटका लगा.
मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों ने तत्काल तीनों को पास मे स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने करंट लगने वाली अनिता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं पड़ोसी महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल मृतिका की बेटी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा. घटना के बाद दल्ली राजहरा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
