Indian News : रायपुर । भाजपा नेताओं के करीबी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि वाजपेयी के भाई देवर्षी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके एक साथी की तलाश हो रही है। आरोपी देवर्षी बाजपेई खुद भाजयुमो से जुड़ा है और भाजपा नेताओं के काफी करीबी है। महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लैटिनम बार के मैनेजर सरकंडा अरविंद नगर के बैजनाथ प्रधान ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब रात को 2:00 बजे वह बार का काम खत्म करके लौट रहा था, तब वेयरहाउस तिराहे पर देवर्षी और उसके साथी ने उसे रोक लिया।

उन्होंने शराब पिलाने या उसके एवज में पैसे देने की मांग की। बार मैनेजर ने जब पैसे देने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मैनेजर के परिचित सोनू सिंह चौहान ने बीच-बचाव कर किसी तरह से उसे छुड़ा लिया।

सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294, 327, 341, 506 और 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद देवर्षि को हिरासत में ले लिया गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि वाजपेयी का कहना है कि उसके भाई का बार के मैनेजर के साथ पहले से कुछ विवाद है लेकिन जैसा एफ आई आर दर्ज कराई गई है वैसा कुछ नहीं हुआ। शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप गलत है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page