Indian News : नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ के युवा रोजगार की तलाश में बंधक बनकर तमिलनाडु में फंसे हैं। स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को युवाओं की चिंता नहीं है। आम आदमी पार्टी मजदूरों की कुशल वापसी की मांग करती है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कही हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि, स्थानीय बेरोजगारों के हक पर डाका डालने और नौकरी के नाम पर बिचौलियों की ओर से मोटी रकम ऐंठने के कारण और स्थानीय बेरोजगारों को महत्व ना देने के कारण बाहर प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। इस व्यवस्था से स्थानीय युवा बेरोजगार हो रहे हैं। इसका जिम्मेदार कौन है? यह विधायक बताए।
नरेन्द्र नाग ने तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखे अबूझमाड़ के 14 मजदूरों के मामले को कलेक्टर को ज्ञापन वाट्सएप के माध्यम से भेज कर मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग रखी है। साथ ही इस मामले में विधायक चंदन कश्यप के ऊपर सीधा आरोप लगाया है कि विधायक अपने कार्यकाल में बेरोजगारों की चिंता ना कर बेरोजगारों को पलायन होने विवश कर बाहर के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति निर्मित कर स्थानीय बेरोजगारों के हक पर डाका डलवाने का काम कर रहे हैं। विधायक चंदन कश्यप स्थानीय लोगों को महत्व ना देकर केवल दिखावे मात्र का विकास कर रहे हैं। आप पार्टी को तमिलनाडु में बंधक बने 14 मजदूरों ने अपना नाम और सम्पर्क नम्बर देकर सकुशल वापसी की मांग किया है। बंधक मजदूरों में 8 युवतियां के साथ कुछ नाबालिग भी शामिल है। दलाल के बहकावे में आकर मजदूर पलायन कर गए थे।
@indiannewsmpcg
Indian News
