Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस मौके पर उन्होंने देश के वीरों को नमन किया और नई योजनाओं की घोषणा की।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने एक नई दिशा में कदम बढ़ाया है । मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि राज्य सरकार 10 लाख युवाओं को उद्यम से जोड़ने के लिए योजना शुरू करेगी, जिससे 50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा । योगी आदित्यनाथ ने राज्य के समग्र विकास और गरीबों, किसानों, और महिलाओं के उन्नयन के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया ।
Read More>>>चलती ट्रेन में पढ़ रहे थे नमाज़, TC ने कहा – यह मस्जिद नहीं है, देखें VIDEO….
@indiannewsmpcg