Indian News : भिलाई। रूआबांधा ओवर हेड के मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू होगा। इस वजह से रूआबांधा क्षेत्र में जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। इसके अलावा शनिवार को संपूर्ण रिसाली क्षेत्र में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने प्रभावित क्षेत्रां में टैंकर या पावर पंप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। जल कार्य प्रभारी उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर ने बताया कि अमृत मिशन के तहत रूआबांधा शनिचरी बाजार के सामने बनाए गए उच्च स्तरीय पानी टंकी का मरम्मत कार्य 5 फरवरी से शुरू होगा, कार्य 11 फरवरी तक चलेगा। इस वजह से 7 दिनों तक 4000 घरों में दिए गए नल कनेक्शन में पानी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 4 टैंकर और रूआबांधा बस्ती स्थित 1 पावर पंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फ्लोमीटर का स्टालेशन किया जाएगा। इस कार्य के लिए शुक्रवार को शट डाउन लिया जाएगा। जल कार्य प्रभारी अभियंता ने बताया कि शट डाउन की वजह से तालपुरी, रिसाली, प्रगतिनगर, टंकी मरोदा, मौहारी, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्रों में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र में 16 पावर पंप व 6 टैंकर के माध्यम से मांग अनुरूप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page