Indian News : भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फिश फार्चुन प्रोड्यूसर कम्पनी के सीईओ और प्रबन्धक को भीलवाड़ा के जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किसानों को खेत मे मछली पालन कराने के नाम पर ठगी किया है। मोहननगर थाना में आरोपियों के खिलाफ अब तक 47 शिकायत हुई है जबकि छग के तीन जिलों में करीब 97 शिकायत हुई है वही मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करीब 1700 किसानों से धोखाधड़ी किया है। प्रत्येक किसान को साढ़े पांच लाख की ठगी किये है सिर्फ छत्तीसगढ़ में साढ़े पांच करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपराध दर्ज किए गए है।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में मे लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने एवं लोगो को नये नये स्कीम दिखाकर लाभ कमाने का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 26.08.2021 को प्रार्थी देवेश कुमार चन्द्राकर पिता तरूण कुमार चन्द्राकर साकिन ईरागुडा सिकोला थाना गुण्डदेही जिला बालोद छ0ग0 के द्वारा लिखित आवेदन पेश किया जिसमे 47 पीड़ित किसानो को भी फिश फार्चुन प्रोडयूसर कंपनी गुडगाँव हरियाणा के प्रबंधक बृजेश कुमार, सीईओ विनय शर्मा, डायरेक्टर भरत कुमार, मनीष कश्यप, हितेश सैनी, सौरभ कुमार, मनोज त्रिपाठी छ.ग. राज्य के साजीदार सुधीर भण्डारी, गुलाब चन्द्राकर द्वारा पीडित किसानो को आधा एकड़ खेत 15 पर माह की लीज पर देने तथा 550000/रूपये व्यवसायिक क्रेडिट पर देने पर प्रतिमाह 67500/रू का लाभ का लालच दिखाकर मछली पालन के नाम पर पीडित किसानो से धोखाधडी कर रकम लिया गया।

जिस थाना मोहन नगर दुर्ग मे अपराध क्रमांक 467/2021 थारा 420, 409, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। फिश फार्चुन प्रोडयूसर कंपनी के प्रबंधक बृजेश कुमार, सीईओ विनय शर्मा एवं अन्य के विरूद्ध थाना कोहेफिजा जिला भोपाल मध्यप्रदेश मे भी अप.क्र. 607/2021 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपीगण वर्तमान में केन्द्रीय जेल भोपाल मे निरूद्ध होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारी एवं न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरोपीगणो की गिरफतारी हेतु दुर्ग से टीम रवाना किया गया था जहाँ जाने पर पता साजी किये जाने पर आरोपी भीलवाडा जिला जेल राजस्थान मे अन्य मामले में निरूद्ध होना पता चलने पर तत्काल भोपाल से टीम जिला जेल भीलवाडा राजस्थान जाकर आरोपी विनय शर्मा पिता नरेश शर्मा उम्र 24 वर्ष पता बहादुरगण जिला जर्जर हरियाणा तथा आरोपी बृजेश कुमार कश्यप पिता सियाराम कश्यप उम्र 45 साल पता
गुड़गाँव हरियाणा को दिनांक 27.01.2022 को फार्मल गिरफतार कर प्रोडक्शन वारंट मे लिया,

जाकर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग लाया गया है जो अग्निम कार्यवाही की जाती है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक दिनेश सोरी, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाठक, आरक्षक क्रांति शर्मा, फारूख खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page