दिनाक 29 /01 /22 को Chhattisgarh Private school management association ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय सिंह टेकाम को पत्र लिखा।

Indian News Raipur : पत्र का मुख्य विषय स्कूलों को दुबारा खोलने का था। शासन और प्रशासन दवरा बहुत से districts में कर्फ्यू हटा दिया गया है कोरोना के दर में काफी कमी है।

President – Mr. Rajiv Gupta

एसोसिएशन ने पत्र में लिखा की कोरोना की तीसरी लेहेर समाप्ति की ओर है और vaccination की स्तिथि बहुत अचछी है। 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण भी 60 % के ऊपर हो चूका है तथा दूसरे डोज़ की तारीख भी नज़दीक आ गयी है यदि स्कूल खुलते है तो बच्चों को दूसरा डोज़ भी प्रथम डोज़ की भांती आसानी से लग सकेगा

(Buy Now) Click on the image

एसोसिएशन ने आगे लिखा ऑनलाइन पढाई से हो रहे नुकसान की भरपाई केवल बच्चों को प्रत्यक्ष बुलाकर ही पूरी की जा सकती है। लगभग प्रदेश के 10 जिलों में स्कूल खुल चुके है जो अचछी ढंग से चल रही है

Royal Fountain (Buy Now) Click on the image

पत्र को अंत में एसोसिएशन ने लिखा की एसोसिएशन की यहाँ मांग है कि पुरे प्रदेश में सभी स्कूले दुबारा से खोली जाये, जिससे आगामी परीक्षाओ की तैयारी तथा शिक्षा स्तिथि में सुधार किया जा सके।

Chhattisgarh Private school management association to minister Tekam

You cannot copy content of this page