Indian News : नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है । सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवर शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही परिजनों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया । वहीं आज पूजन पाठ कर जनता के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जमकर भाजपा पर निशाना साधा । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए |

Read More>>>Odisha : CM विष्णुदेव साय ने Jharkhand में 3 जनसभाओं को किया संबोधित |

केजरीवाल ने कहा कि पीएम देश के सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है, ‘वो मिशन है वन नेशन वन लीडर’। ये लोग इस मिशन को दो स्तर पर चला रहे हैं। विपक्ष के नेताओं को जेल भेजेंगे, भाजपा के नेताओं को निपटा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गए हैं |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “मैं जेल से सीधे आपके पास आ रहा हूं । 50 दिनों के बाद आपके साथ रहना बहुत अच्छा लग रहा है । मैं अभी अपनी पत्नी और सीएम भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था । बजरंग बली का आशीर्वाद हमारी पार्टी और हम पर है ।” यह उनकी कृपा है कि मैं आज आपके बीच हूं…”

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page