Indian News : रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को राजधानी स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेकाहारा में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभांवित मरीजों तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन कर आभार जताया ।
Read More<<<LIVE – लोकसभा विशेष सत्र का आज तीसरा दिन, महिला आरक्षण बिल पर चर्चा शुरू |
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी । कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, डॉ. प्रीति नागरिया, डॉ स्मिथ श्रीवास्तव और डॉ राकेश गुप्ता मौजूद थे । इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य हुए हैैं । इसके तहत प्रदेश के दूरस्थ वनांचल तक सुगम इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया गया है ।